City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा फिर से बन सकते हैं मंत्री, लड़ेगें लोक सभा चुनाव.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :महागठबंधन में रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को आखिरी समय में ठिकाने लगाने की तेजस्वी यादव की कोशिश नाकाम हो गई है.आखिरी समय तक तेजस्वी यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा को फंसा कर रखा और बाद में ठेंगा दिखा दिया.उपेन्द्र कुशवाहा ऐसे मझधार में फंसे कि उनके पास डूबने के अलावा कोई रास्ता नहीं था.लेकिन भगवान् की देखिये उधर धोखा खाया और इधर बड़ा ब्रेक मिल गया.खबर है कि उपेन्द्र कुशवाहा की NDA के साथ डील फाइनल हो चुकी है.उपेन्द्र कुशवाहा बाल्मीकि नगर से लोक सभा का उप-चुनाव लड़ेगें.मतलब साफ़ है कि उपेन्द्र कुशवाहा के सितारे एकबार फिर से चमक सकते हैं.कुशवाहा चुनाव जीतने के बाद केंद्र में मंत्री बन सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ उपेन्द्र कुशवाहा की बात हो चुकी है.अब केवल नीतीश कुमार को आखिरी फैसला लेना है.गौरतलब है कि बाल्मीकि नगर लोक सभा सीट JDU की है.JDU के सांसद के निधन के बाद यहाँ उप-चुनाव होना है.बीजेपी JDU से इस सीट की मांग कर चुकी है.उम्मीद है कि JDU ये सीट BJP के लिए छोड़ सकता है या फिर अपने पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने के लिए कह सकता है.उपेन्द्र कुशवाहा को विधान सभा की कितनी सीटें मिलेगीं, अभीतक तय नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.