उपेन्द्र कुशवाहा के मोदी से सवाल- डीएनए पर प्रधानमंत्री गलत थे या नीतीश?
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी –जेडीयू के 17-17 सीटों पर और एलजेपी के 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की और रालोसपा को एनडीए से बाहर कर दिए जाने की खबर के बाद अब जिस तरह से केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं, जाहिर है वो भी एनडीए को छोड़ देने का मन बना चुके हैं. आज उन्होंने सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा है कि वे ये बताएं ‘डीएनए’ वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश जी. उन्होंने ट्वीट किया कि – तो लगे हाथ यह भी कह ही दीजिए कि डीएनए वाले मुद्दे पर नीतीश जी सही थे और प्रधानमंत्री जी गलत!
गौरतलब है कि ‘ नीच पॉलिटिक्स “ मामले पर नीतीश कुमार के साथ खड़े होते हुए सुशिल मोदी ने दो दिन पहले उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विट किया था-‘ नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है।मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था.जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बन ने की कोशिश कर रहें हैं.परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी’. अब उपेन्द्र कुशः ने भी ट्विट कर सुशिल मोदी से पूछा है- ‘यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ ‘नीच’ नहीं है, तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गांधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे’?
उपेन्द्र कुशवाहा ने सुशील मोदी से सवाल पूछे जाने के बहाने जिस तरह प्रधानमंत्री को लपेटने की कोशिश की है, उससे साफ है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वे जल्दी ही एनडीए से निकल जाएंगे. हालांकि अभी भी राजनीतिक हलकों में उनके अंतिम निर्णय का इंतज़ार किया जा रहा है.सूत्रों के अनुसार उनकी बात आरजेडी से परदे के पीछे पीछे पंद्रह दिनों से चल रही है.लेकिन अभीतक कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है.
Comments are closed.