बच्चों के भविष्य से कबतक खिलवाड़ कीजिएगा नीतीश जी: उपेन्द्र कुशवाहा.
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर जोरदार हमला बोला है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सीएम नीतीश को घेरने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर फिर से निशाना साधा है. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश पर बड़ा सवाल उठाया है, इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू के CAB के समर्थन पर भी सवाल खड़ा किया है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का सिलसिला कब रोकियेगा CM @NitishKumar जी ?मानव श्रृंखला बनवाकर अपनी पीठ थपथपाने का बड़ा इल्म है तो इस्तीफा देकर बिहार के लोगों से आह्वान करके देख लेते! गौरतलब है कि इससे पहले रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने केवी के मुद्दे पर पटना में पांच दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे थे. इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर कई बड़े सवाल भी खड़े किए थे.ऐसा मना जा रहा है कि अब उपेन्द्र कुशवाहा आर्यभट्ट विश्विद्यालय के रजिस्टर पद पर एक योग्य व्यक्ति अजय कुमार की गैर-कानूनीढंग से नियुक्ति के सवाल को लेकर भी नीतीश कुमार की घेराबंदी करेगें. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अजय कुमार को इस पद के लिए योग्य माना है और उनकी नियुक्ति को गैर-कानूनी ठहरा दिया है.
Comments are closed.