City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश और मोदी को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया खुला चैलेंज, बोले- बिहार में NOTA ही जीतेगा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश और मोदी को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया खुला चैलेंज, बोले- बिहार में NOTA ही जीतेगा

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा निवासी बैंक मैनेजर जयवर्धन की अपहरण के बाद हत्या हो जाने की खबर से रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आग बबूला हो गए हैं. एक दिन पहले ही मैनेजर के परिजनों से कुशवाहा मिलने गए थे. परिजनों को उनके बेटे को सुरक्षित घर लाने का वायदा किया था. लेकिन आज जैसे ही उनकी हत्या की खबर सामने आई उपेन्द्र कुशवाहा ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने एक बार फिर अपना गुस्सा नीतीश सरकार पर निकाला है. उन्होंने ट्वीट कर जता दिया है कि यदि नीतीश कुमार लॉ एंड आर्डर को नहीं संभाल पाए तो इसका खामियाजा नरेंद्र मोदी सरकार को भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने नीतीश सरकार पर चोट करने के लिए अपने वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट का उपयोग किया है.

दरअसल बिहार में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. मंगलवार को मुजफ्फरपुर में हार्डवेयर व्यवसायी जयप्रकाश नारायण की फिरौती के लिए हत्या कर दी गयी थी. हार्डवेयर व्यवसायी का तीन दिन पहले अपहरण हुआ था. उनसे डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. वहीं ग्रामीण बैंक मैनेजर जयवर्धन का अपहरण 27 सितंबर को हुआ था. 24 घंटे के अंदर दोनों की डेडबॉडी मिलने से उपेंद्र कुशवाहा गुस्से में हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का गुस्सा उनके ट्वीट से दिखता है. उन्होंने दोनों घटनाओं को टैग करते हुए अपने नये ट्वीट में कहा है कि ‘कल मुजफ्फरपुर से अपहृत व्यवसायी की लाश पोखरैरा में मिली और आज नालंदा से अपहृत बैंक मैनेजर की लाश कोडरमा के जंगलों में …….! कहीं ऐसा न हो कि अगले चुनाव में #बिहार में NOTA ही न बहुमत का आंकड़ा पार कर जाए.’

कल मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा नालंदा बैंक मैनेजर जयवर्धन की मां से भी मिले थे . कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में नीतीश सरकार पर तंज कसा था. मैनेजर के घर पर उन्होंने कहा था कि नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है, ऐसे में उन्हें इस पर संज्ञान लेना चाहिए. अब उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के साथ ही नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि बिहार में नोटा ही जीतेगा. मतलब लोकसभा चुनाव में न नीतीश कुमार को वोट मिलेगा और न ही नरेंद्र मोदी को. बहरहाल उपेंद्र कुशवाहा की इस ट्वीट ने अचानक बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.