उपेन्द्र कुशवाहा ने ‘पीके’ से पूछा है-‘छात्रसंघ चुनाव जीत गये तो प्रधानमंत्री बन जाईएगा क्या?
सिटी पोस्ट लाइवः छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में जो हलचल है उसे रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने और बढ़ा दिया है. दरअसल छात्र संघ चुनाव को लेकर बिहार में मचे राजनीतिक घमासान में उपेन्द्र कुशवाहा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से पूछा है कि इतनी फजीहत कराकर अगर जीत भी जाते हैं तो क्या प्रधानमंत्री बन जायेंगे ?’
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि -“गौरवशाली पटना विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र हूं. विश्वविद्यालय की गरिमा व छात्रों की छवि धूमिल होेते देखना दुखद है. जना! छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर पुलिस-प्रशासन विश्वविद्यालय सबको दंडवत करा दिया. इतनी फजीहत कराकर जीत भी गये तो क्या प्रधानमंत्री बन जाएंगे? दरअसल छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर अचानक सभी राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गये हैं. कल पटना विश्वविद्यालय के वीसी से मुलाकात के बाद उनपर हमले तेज हो गये हैं.
विपक्षी पार्टियों के अलावा बीजेपी जैसी सहयोगी भी उनपर हमले कर रही है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो उन्हें छात्रसंघ चुनाव से दूर रहने की भी सलाह दी थी. बिहार बीजेपी के बड़े नेता डाॅ. सीपी ठाकुर ने भी प्रशांत किशोर को छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाने की नसीहत दी थी. और अब छात्रसंघ चुनाव के बहाने उपेन्द्र कुशवाहा को भी ‘पीके’ पर निशाना साधने मौका मिल गया. इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव ने बिहार की राजनीति में कैसी हलचल पैदा कर दी है और राजनीति को किस कदर गर्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें – रंगदारी मामले पर जदयू का बयान-‘अगर सबूत मिले तो आरोपी विधायक पर होगी कार्रवाई’
Comments are closed.