सिटी पोस्ट लाइव : कंगना राणावत द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लेने का आग्रह राष्ट्रपति से किया है तो वहीं अब जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सम्मान वापस लेने की मांग की है. और कंगना को सम्मान देने बड़ी भूल बताया है.
दरअसल बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रतनपुर स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि श्रृषि कुमार की शहादत पर बेगूसराय ही नहीं पूरे देश को गर्व है, उनके परिजनों ने एक मांग पत्र दिया है जिसे सरकार पूरा करने का प्रयास करेगी।
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कंगना रानौत के विवादित बयान पर कहा कि भारत सरकार ने कंगना राणावत को पदम श्री अवार्ड देकर भूल की है. उनका अवार्ड अविलंब वापसी हो। कंगना राणावत ने 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताया और 2014 में असली आजादी की बात कही थी. जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
उपेंन्द कुशवाहा ने राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद के हिन्दूत्व को लेकर बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज लोग वोट के लिए हिंदू- मुसलमान की बात करते हैं. जबकि राजनीति में विकास की बात होनी चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह, सीपीआई के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट