City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ के कहर से बेहाल है यूपी और बिहार, अब तक 109 लोगों की जा चुकी है जान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बाढ़ के कहर से बेहाल है यूपी और बिहार, अब तक 109 लोगों की जा चुकी है जान

सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ के कहर से उत्तर प्रदेश और बिहार बेहाल है। खुद बिहार की राजधानी पटना की जो स्थिति है वो तकरीबन बाढ़ वाली है। ज्यादातर इलाके जलमग्न हैं। इस आपदा से मरने वाले लोगों की संख्या अब 109 के पार जा पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो यूपी और बिहार में बाढ़ से 109 लोगों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि स्थिति सामान्य होती दिख नहीं रही है। उत्तर प्रदेशऔर बिहार में बाढ़ ने लोगों की जान सांसत में ला रखी है.

हालात यह हैं कि पिछले चार दिनों के अंतराल में यूपी में 80 और बिहार में 29 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता भी हैं. जानकारी के अनुसार यूपी में शनिवार को 26 और रविवार दोपहर तक 35 लोगों की मौत हो गई. वहीं पटना में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और शहर में पानी भर गया है. कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और शहर में घंटों से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी है. वहीं सरकारी अस्पतालों के आईसीयू तक में पानी भर चुका है.

वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे दोनों ही राज्यों पर और भारी पड़ सकते हैं. दोनों ही राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाने का काम कर रही हैं. साथ ही लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.