सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 15 जून की रात 12 बजे तक अनलॉक-1 प्रभावी रहेगा.16 जून से अनलॉक-2 की शुरुआत होगी. इसके पहले अनलॉक-2 में दी जानेवाली छूट पर व्यापक विमर्श होगा और अनलॉक-1 की समीक्षा होगी. आज 13 जून को सभी जिलों के डीएम से अनलॉक के संबंध में सीएम फीडबैक लेंगे. इसके बाद होनेवाली आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में अनलॉक-2 में मिलनेवाली छूट पर फैसला हो जाएगा. इस बार अनलॉक में कई छूट मिलने की संभावना है.
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जंक्शन व मीठापुर एरिया के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन खत्म हो गया है, नाइट कर्फ्यू जारी है। लोगों को काम का अवसर मिलना चाहिए. कोविड-19 से बचाव के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया था, मगर विकास भी जरूरी है। लोगों को मिलनेवाली छूट का उचित प्रयोग करेंगे, गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनेंगे तो फीडबैक के आधार पर अनलॉक-2 पर फैसला होगा। हम खुद घूमकर अनलॉक-1 का जायजा लेंगे.सूत्रों के अनुसार आपदा प्रबंधन की बैठक से पहले मुख्यमंत्री खुद शहर का जायजा लेगें.अगर वो लोगों द्वारा किये जा रहे गाईडलाइन से संतुष्ट होगें तो अनलॉक 2 में ज्यादा छुट देने पर विचार करेगें.
एक सप्ताह के अनलॉक 1 के बाद सोमवार को अनलॉक 2 पर फैसला होगा जिसमे धार्मिक स्थलों को छूट दी जा सकती है. इसके अलावा रेस्तरां को भी 25 से 50 फीसद लोगों के साथ खाना सर्व करने की छूट दी जा सकती है. शादी-विवाह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 20 से बढ़ाकर 50 की जा सकती है. संभावना है कि नया आदेश 15 दिनों के लिए प्रभावी होगा. सभी तरह के दुकानों व प्रतिष्ठानों को रोज एक समय सीमा तक दुकान खोलने की छूट मिल सकती है.- मॉर्निंग वॉक और बच्चों के खेल , मनोरंजन के लिए पार्क खुल सकते हैं. स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है
Comments are closed.