City Post Live
NEWS 24x7

यूनिवर्सिटी शिक्षकों को अब मिल जाएगा वेतन,वेतन के लिए जारी हो गया 593 करोड़

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: विश्विद्यालय के शिक्षकों का 15 अगस्त धूमधाम के साथ मानेगा.राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के दो माह के वेतन और सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मियों को पेंशन देने के लिए 593 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को चार महीने अप्रैल से जुलाई तक का वेतन देने के लिए राशि दी गई है.

शिक्षा विभाग के  आदेश के अनुसार  पटना विश्वविद्यालय – 48.66 करोड़, मगध विश्वविद्यालय – 94.06 करोड़,  बीआरए बिहार विवि – 1.17 अरब,  वीर कुंवर सिंह विवि, 38.95 करोड़, जयप्रकाश विवि– 28.17 करोड़,  बीएन मंडल विवि – 34.54 करोड़,  तिलकामांझी विवि – 46.47 करोड़, एलएन मिथिला विवि– 72.83 करोड़,  केएसडीएस विवि – 12.53 करोड़,  अरबी-फारसी विवि – 36.54 लाख, पाटलिपुत्र विवि – 82.93 करोड़, – पूर्णिया विवि – 8.01 करोड़, – मुंगेर विवि – 8.47 करोड़जारे किये गए हैं.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी खुशखबरी दी है. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि यूनिवर्सिटी शिक्षकों को जल्द ही सातवां वेतनमान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द कमिटी गठित करने का निर्देश दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.