तेजस्वी का ट्वीट-‘ संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों का खेल है एग्जिट पोल, हम जीत रहे हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः लंबे चुनावी अभियान के बाद एकाएक गायब हुए तेजस्वी यादव अब सामने आ गये हैं। तेजस्वी कल वोट भी नहीं डाल सके थे और यह सवाल उठने लगा था कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला और वे कहां है? खैर तेजस्वी यादव की वापसी हुई है और उन्होंने एक्जिट पोल पर सवाल उठाये हैं। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे ख़ारिज करें. हम जीत रहे है. स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.
एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।इसे ख़ारिज करें।हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे।गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2019
मालूम हो कि तेजस्वी यादव अंतिम चरण के चुनाव के पहले से ही ट्विटर से गायब थे और उन्होंने रविवार को पटना में हुए लोकसभा चुनाव में अपना वोट भी नहीं दिया. तेजस्वी के वोट नहीं देने का कारण तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन विरोधी दल के नेताओं ने भी उन पर चुटकी ली थी.
Comments are closed.