City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुशवाहा ने इस्तीफे से किया इनकार, कहा बातचीत का दौर अभी अधूरा है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उपेंद्र कुशवाहा ने इस्तीफे से किया इनकार, कहा बातचीत का दौर अभी अधूरा है

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस्तीफे के खबरों अफवाह करार दिया। कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा है कि अभी बातचीत का दौर अधूरा है। इसके साथ ही जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि अगर तीनो पार्टी सीटो की कुर्बानी दे रही तो क्या आप कुर्बानी देंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि अगर नुक्सान में मुझे पार्टनर बनाया गया तो फायदे में क्यों नहीं? उनका इशारा स्पष्ट था कि उनके पार्टी को बिहार सरकार में मंत्री पद नहीं मिला तो वो अपनी लोकसभा सीट क्यों छोड़े। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई भी कहा।

वहीं सीट शेयरिंग के फार्मूले पर उनका कहना था कि अभी इस पर कुछ और बातचीत होना बाकि है।जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने एकबार फिर दोहराया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।हालांकि उन्होंने ने ईशारों में ये कह दिया कि बिना सम्मान जनक स्थान के वो कोई समझौता नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात पर उनका कहना था कि वो नहीं गए थे तेजस्वी से मिलने बल्कि तेजस्वी उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी के अकेले नहीं कई पत्रकारों के साथ मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 66 सीटों पर उनकी पार्टी रालोसपा चुनाव लड़ेगी। अब सवाल उठाना लाज़मी है कि क्या बिहार सरकार में अपने पार्टी की हिस्सेदारी मिलने पर कुशवाहा लोकसभा सीट की कुर्बानी देंगे।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.