देश में बेरोजगारी का स्तर अबतक का सर्वाधिक : असदुद्दीन ओवैसी
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को राजधनवार के लाल बजार स्थित कर्बला मैदान मे राजधनवार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी हाजी दानिश अहमद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का स्तर अबतक का सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जब लोग रोजगार मांगते हैं तो वे पाकिस्तान, कश्मीर, धारा 370, राममंदिर, ट्रिपल तलाक की बात कर अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश करते हैं। रघुवर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इनके शासनकाल में तरवेज जैसे कई बेकसूरों को मॉब लिंचिंग के नाम पर पीट- पीटकर मार दिया गया। झारखंड की जनता 2014 में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर जीत दिलाई ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके, परन्तु रोजगार देने के बजाय यहां के पत्थर, माईका उद्योग को ही बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई हैं कि गरीबों की थाली से प्याज गायब हो गया। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि दानिश अहमद को भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजें। हमलोग यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का काम करेंगे। बंद पड़े माईका, पत्थर उद्योग के लिये सरल कानून बनाकर फिर से चालू कराने का काम किया जायेगा। सभा को दानिश अहमद, प्रदेश अध्यक्ष हुम्बान मलिक, अब्दुल हन्नान, मजीद हुसैन ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता आलम खान व संचालन मास्टर शहवाज ने किया। मौके पर डॉ.जेड हसन, मो. कुर्बान, गुलाम मुर्तजा, शहाबुद्दीन अंसारी, डॉ.गुलाम गौस, मो. चाँद, मो.वकील, मो. दानिश समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।
Comments are closed.