City Post Live
NEWS 24x7

सत्तू पार्टी में जमकर बरसे तेजप्रताप, कहा- महागठबंधन में चाचा की दोबारा एंट्री नहीं

तेजप्रताप ने महुआ की सड़कों पर रिक्शा चलाया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सत्तू पार्टी मनाई. इस सत्तू पार्टी का नाम सत्तू विद तेजप्रताप रखा गया था. तेजप्रताप ने महुआ की सड़कों पर रिक्शा चलाया और अपने पिता लालू यादव की तरह ठेठ अंदाज में दिखे. तेजप्रताप ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर, सत्तू पार्टी में जमीन पर बैठकर देहाती अंदाज में सत्तू  गूंथते नजर आए.  इस बीच समर्थक तेजप्रताप का जयकारा लगाते रहे.

तेजप्रताप ने इस मौके पर नीतीश कुमार पर जमकर भडास निकाली. उन्होंने कहा कि सत्तू वे लोग खाते हैं जिन्हें किसानों और गरीबों से प्यार होता है. उन्होंने कहा कि जो लोग हवाई जहाज में सफ़र करते हैं जो कार में घूमते हैं. उन्हें सत्तू की कोई कदर नहीं. नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि आज नीतीश चाचा जिस आरएसएस की गोद में जा बैठें हैं, उनकी सरकार आज किसानों को नजर अंदाज कर रही है. हम उन किसानों की आवाज बनकर दिल्ली तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा हम नीतीश चाचा के भतीजे सामान हैं, और वो हमसे लड़ते हैं. क्या उनके यही संस्कार हैं. वहीं नीतीश के महागठबंधन में वापसी को लेकर कहा कि जनता चाहेगी तो जरुर होगी. लेकिन जनता बिल्कुल ऐसा नहीं चाहती. जिसने जनता का अपमान किया है, जिसने पीठ पर छूरा घोंपा है. उसे जनता दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता अगर चाही तो घर के बार कागज की लगी नो एंट्री चाचा के लिए, गिट्टी सीमेंट की एंट्री में बदल जाएगी. लेकिन मैं जनता हूँ ऐसा होने नहीं जा रहा है.

सोमवार को तेजप्रताप लालू स्टाईल में ही अपने क्षेत्र की जनता से मिलने महुआ पहुंचे. अपने इस कार्यक्रम का नाम उन्होंने “सत्तू पार्टी विथ महुआ “ दिया है. ये ख़ास रिक्शा है. नया है. उसे सजाकर आरजेडी का स्पेशल रिक्शा बना दिया गया है. आरजेडी का झंडा लगा है. लालटेन टंगी है और रिक्शाचालक खुद तेजप्रताप बने हैं. एक तो तेजप्रताप पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहे हैं और दूसरे ये सन्देश दे रहे हैं कि वो लालू यादव का बेटा होने की वजह से ख़ास नहीं बल्कि आम व्यक्ति हैं. उनसे कोई मिल सकता है. कोई भी बात कर सकता है. रिक्शा अगर खाली है तो उसपे बैठ सकता है.

ये नौटंकी तो केवल लालू यादव को ही आती है. लेकिन अब यह नौटंकी तेजप्रताप पर भी फिट बैठने लगा है. वो भी लालू अंदाज वाले ठेठ देशी नेता दिखने लगे हैं. वैसे भी शादी के बाद अपनी पत्नी को साईकिल पर घुमाने की तस्वीर वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके  हैं.गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव ने तीन दिन पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के बारे में लिखा था कि तेजप्रताप की लड़ाई अपने भाई तेजस्वी से नहीं बल्कि चुनौती लालू यादव के बाद पार्टी को बचाए रखने की है. जो सही साबित हुई. उनकी लड़ाई अब सच में पार्टी को बचाए रखने के लिए खुद को लालू यादव जैसा बनाने की है.भाषा से लेकर बोली का अंदाज, सबकुछ लालू वाला अंदाज अपनाने की कोशिश में तेजप्रताप जुटे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.