City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के दो आरजेडी विधायकों ने लालू यादव से की मुलाकात, मिलने से रोकने पर विधायक की पत्नी भड़की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे लालू प्रसाद यादव से आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के अलावे दो और नेता रांची मिलने के लिए पहुंचे. लालू प्रसाद से मिलने के बाद सुबोध सहाय ने लालू यादव के सेहत के प्रति चिंता जाहिर किया था और साथ ही परिवार के सदस्यों को भी मिलने की छूट की बात को कहा था.

सुबोध सहाय के बाद अब लालू यादव से गया जिले के गुरुआ से विधानसभा सदस्य विनय यादव और नालंदा जिले के इस्लामपुर से बिहार विधान सभा के सदस्य राकेश रोशन भी मिलने के लिए पहुंचे. लालू यादव से भेंट करने के बाद विधायक राकेश रोशन का कहना था कि, चुनाव जीतने के बाद अपने सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद लेने आया हूं. बिहार की जनता ने हमें जिताने का काम किया है, लेकिन जानबूझ कर हमें विपक्ष में बैठाया गया है.

इसके साथ ही लालू यादव से विधायक राकेश रोशन की पत्नी मंजू रोशन भी मिलने पहुंची थी लेकिन वह उनसे मिल पायी. दरअसल, लालू यादव 3 से ज्यादा लोगों से नहीं मिल सकते है. साथ ही मंजू रोशन ने कहा कि लालू यादव से मिलने के लिए सप्ताह में सिर्फ तीन लोग काफी नहीं हैं. लालू यादव से मिलने वाले कोई अपराधी नहीं होता बल्कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही होते हैं.

बता दें कि आज के दिन लालू यादव को 3 लोगों से मिलने की छूट होती है. वहीं इससे पहले भी लालू यादव से मिलने के लिए 3 नेताओं ने रिम्स पेइंग वार्ड में शिरकत की थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.