City Post Live
NEWS 24x7

जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज कोई न कोई वारदात की खबरें मीडीया की सुर्ख़ियों में रहती है. मतलब साफ़ है कि बिहार में कानून का भय लोगों में अब नहीं रहा. ताज़ा मामला गोपालगंज का है जहां जमीनी विवाद में दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गाँव के लोगों में दहशत के साथ -साथ तनाव का माहौल है. वहीं घटना के बाद तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

कुचायकोट के मटिहता गांव के रहने वाले ये दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजा हैं. मृतकों में 45 वर्षीय सुरेश प्रसाद और 23 वर्षीय दिनेश प्रसाद उर्फ रवि प्रसाद है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उनके घर के बगल में गैर-मजरुवा आम जमीन है. इसी जमीन की बंदोबस्ती उनके नाम से है. इसी में आज वे लोग मिटटी भराई का काम करवा रहे थे. जिसके बाद गांव के गुड्डू खान उर्फ गुड्डू मियां से उनलोगों की मारपीट शुरू हो गयी.  झगड़े के बाद गुड्डू ने अपने घर से बन्दूक लाकर 05 राउंड फायरिंग की. जिसमें चाचा और भतीजा की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर में छिप गया. जिसमे स्थानीय लोगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. और घर में आग लगा दी. इस घटना के बाद मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है.

लेकिन इस बीच यह भी खबरें  आ रही है कि कुचायकोट पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती तथा सूचना देने के बाद भी कारवाई नहीं की है . फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. सदर एसडीपीओ विनय तिवारी सहित भारी संख्या में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.वहीं लोगों में इस घटना से आक्रोश भी है. लोगों का कहना है कि अक्सर प्रशासन घटना होने की बाद केवल खानापूर्ती के लिए पहूँचती है. आपको बाताते चलें की बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिससे कई सवाल सरकार पर उठने लगे हैं.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.