सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की जहां मौत हो गई वहीं एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। पहली घटना बछवारा थाना के रानी 3 के निकट एनएच 28 की है जबकि दूसरी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुसेपुर चौक की है। बताया जाता है कि बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 3 पंचायत के एनएच 28 के समीप रानी गांव के रहने वाले रामानंद घर से किसी काम से साईकिल से जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौत के बाद नाराज लोगों ने एन एच 28 को जाम कर दिया। बाद में बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दूसरी घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुसेपुर चौक की है जहां मालीपुर गांव निवासी प्रमोद शाह हसनपुर बाजार से अपनी बाइक से साथी के साथ आ रहा था तभी मुसेपुर के निकट सामने से आ रही साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट