City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते करीब सात महीने बाद गोरखपुर जंक्शन से कोलकाता के लिए मंगलवार को रवाना हुई पूर्वांचल पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर के पास सिलौत और सिहो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पर मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से खुलने के बाद अचानक सिलौत स्टेशन के पास एक एसी कोच और एक रिजर्वेशन बॉगी पटरी से उतर गई।

ट्रेन संख्या 05048 अचानक बेपटरी हो गई। हालांकि ड्राइवर के सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए है।वहीं कोई भी बड़ी घटना नही हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ट्रेन हिचकोले खाने लगी।ट्रेन की रफ़्तार काफी तेज होने की वजह से ड्राइवर ने धीरे धीरे ट्रेन के स्पीड को कम किया लेकिन इस दौरान ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई।

हादसे के बाद करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पूर्वांचल एक्सप्रेस में गोरखपुर जंक्शन से करीब 1350 यात्री सवार हुए थे।
ट्रेन मुजफ्फरपुर से एक स्टेशन आगे सिलौत स्टेशन के पास होम सिग्नल के दौरान पटरी से उतर गई।

दो कोच के आठ पहिए पटरी से उतर गए। बोगियों को पटरी पर लाने में काफी वक्त लगा। रेल प्रशासन ने कुछ समय बाद अप लाइन को चालू कर दिया गया, जिससे कॉसन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद स्पेशल ट्रेन के रूप में ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से रवाना हुई थी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.