City Post Live
NEWS 24x7

लालू की बेटी रोहिणी और मांझी की बहू के बीच Twitter War जारी.

दीपा बोलीं- 'ई मुसहरिन टाइप सिंगापुरिया काहे लड़ रही,करोड़ों के फार्महाउस में रहकर गरीब पर लेक्चर देना कोई इनसे सीखे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का ट्वीटर अकाउंट बीजेपी  के राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की शिकायत पर ट्विटर द्वारा ब्लॉक  कर दिया गया था, लेकिन तकरीबन 17 घंटे बाद अनलॉक होते ही रोहिणी ने फिर से हमले करने शुरू कर दिए हैं. ट्विटर पर आते ही रोहिणी ने पहला ट्वीट किया,’ लो मैं आ गई.’ इसके अलावा लालू की छोटी बेटी ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पुत्रवधू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) पर भी जमकर हमला बोला है.

 रोहिणी आचार्य के ट्वीट करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.उधर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी ने भी ट्विटर पर हमला जारी रखा है. रोहिणी पर हमले में उन्होंने कई ट्वीट किए, तो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपनी बहन के साथ बयान ए जंग में कूद पड़े हैं.रोहिणी ने नाम लिए बगैर सुशील मोदी पर हमला जारी रखा है. टि्वटर ब्लॉक कराने के लिए भी रोहिणी द्वारा सुशील मोदी को शाबाशी दी गई. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि पहली बार कोई काम किया है, अभी तक तो कुछ किया ही नहीं. बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके लिए मैं ताली बजा रही हूं. इसके अलावा रोहिणी ने कहा कि लालू परिवार का नाम लेकर सुशील मोदी सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं. जबकि एक ट्वीट में तो उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा और स्वास्थ्य व्यवस्था को कंडम बताया है.

जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के साथ भी रोहिणी ने जंग जारी रखी है. बगैर नाम लिए संकेतों में उन्होंने लिखा है कि 2 बोरी चावल की खातिर मानसिक आपा खोया नौटंकीबाज किस का परिवार है? जगजाहिर है कि एक दुकानदार को पटना के बाजार में दांत कांटा थाने में लूट लूट कर नागिन की तरह नाच किया बोलो कौन? उधर दीपा माझी ट्विटर पर लगातार रोहिणी पर दूसरे दिन भी हमलावर रहीं. उन्होंने रोहिणी को लेकर ट्वीट किया कि हम तो मुसहर हाइये हैं, लेकिन ई मुसहरिन टाइप सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्महाउस में रहकर गरीब पर लेक्चर देना कोई इनसे सीखे.’बहरहाल, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ट्विटर पर बयान देने का अपना अभियान जारी रखा है. सीबीआई द्वारा लालू यादव को डीएलएफ मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर उन्‍होंने लिखा कि इस मामले में लालू को क्लीन चिट कहकर प्रचारित किया जा रहा है, जबकि इसमें केस तक दर्ज नहीं हुआ था.

जीतन राम मांझी के बेटे नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी हैं हैं  दीपा मांझी.अब तेजप्रताप यादव भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. उन्‍होंने भाजपा सांसद सुशील मोदी को नसीहत दी है कि अभी महामारी है जनता को भुखमरी से बचाने का वक्त है, तो लालू परिवार पर हमला बोल रहे हैं. ट्विटर लॉक करवा रहे हैं और मेरी बहनों से बदतमीजी करने में जुटे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.