City Post Live
NEWS 24x7

भारत बंद के बाद पप्पू यादव तेजस्वी यादव के बीच छिड़ गया है ट्विटर युद्ध

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भारत बंद के बाद पप्पू यादव तेजस्वी यादव के बीच छिड़ गया है ट्विटर युद्ध

सिटी पोस्ट लाइव : आज 10 सितंबर के ‘भारत बंद’ के दौरान पटना में जमकर हुई तोड़-फोड़ हुई .पप्पू यादव के समर्थकों ने गुंडागर्दी कर भारत बंद की सफलता पर सवालिया निशाँ लगा दिया. उस गुंडागर्दी को लेकर बीजेपी को मौका मिल गया बिपक्ष के भारत बंद को कटघरे में कहदा करने का. फिर शुरु हो गई तेजस्वी यादव और पपू यादव के बीच खुलकर लड़ाई..शुरुवात तेजस्वी यादव ने की. तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर दिया – पप्‍पू यादव बिना किसी के बुलाए बंद में शामिल थे . भाजपा के एजेंट हैं . जवाब में पप्‍पू यादव ने कह दिया – जन्‍म के वक्‍त भाजपा का दिया सोने का चम्‍मच तो तेजस्‍वी यादव को मिला था . पप्‍पू 1990 में भाजपा की मदद से पहली बार लालू प्रसाद के मुख्‍य मंत्री बनने की हिस्‍ट्री को याद कराने लगे.

तेजस्‍वी यादव ने पप्‍पू यादव को टारगेट करते हुए जो पहला ट्वीट- – ‘ बीजेपी फ़ंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज़्यादा बिना बुलाए बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपति की तोड़फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे हैं, ताकि BJP से और ज़्यादा फ़ंड मिले . ‘

बीजेपी फ़ंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज़्यादा है बिना बुलाए बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपति की तोड़फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे है ताकि BJP से और ज़्यादा फ़ंड मिलें।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में तेजस्‍वी यादव ने पप्‍पू यादव का नाम नहीं लिया है . लेकिन उनका निशाना निशाना पप्‍पू यादव पर है, समझाना मुश्किल नहीं. आजकल मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर से भी पप्‍पू यादव की ठनी हुई है. तेजस्वी ने उसको लेकर भी पप्पू यादव पर हमला बोला.

अपने ऊपर तेजस्‍वी के ट्वीट से पप्‍पू यादव तिलमिला गए . जवाब में ट्वीट किया .– ‘ट्वीटर बॉय अपने गिरेबां में झांक कर देखें, BJPकी कृपा से ही उन्हें जन्म से सोने का चम्मच मिला था. BJPसे अंदरूनी सांठगांठ उनकी आज भी कायम है,, जब इन्हें BJPसे हरी झंडी मिलती है तो ट्वीट करते हैं, ब्रजेश ठाकुर मामले में 22जुलाई को 3:17PM तक चुप्पी क्यों साधे थे ? BJP से फरमान लेट मिला था ? ‘

पप्‍पू ने दूसरा ट्वीट भी किया और लिखा – ‘ ट्वीटर बॉय के सहोदर ने SC/ST एक्ट के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया था . ट्वीट पॉलिटिक्‍स करने वाले सुकुमार ने इस पर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया ? चांदी के चम्मच और सोने की साइकिल से सियासत नहीं होती, संघर्ष के लिए सड़क पर उतरना होता है . अपना खून-पसीना बहाना होता है . ‘

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.