City Post Live
NEWS 24x7

‘बाल मजदूरों के जरिए हुआ ईवीएम का ट्रांसपोटेशन, चलकर होटल भी पहुंचा ईवीएम’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘बाल मजदूरों के जरिए हुआ ईवीएम का ट्रांसपोटेशन, चलकर होटल भी पहुंचा ईवीएम’

सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव खत्म होने के साथ हीं ईवीएम को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है। अक्सर ईवीएम पर सवाल उठाने वाली विपक्षी पार्टियां एक बार फिर एक्टिव हो गयी हैं। इसलिए चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीति की गर्माहट खत्म नहीं हुई है। चुनाव के दौरान चुनावी सभाओं में आने वाले बयानों से सियासत गर्म रही तो अब ईवीएम को लेकर राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘बिहार में ईवीएम का ट्रांसपोटेशन बाल मजदूरों के जरिए भ्ी हुआ है। ईवीएम चलकर मुजफ्फरपुर के होटल भी पहुंची जहां उसे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरामद किया गया। नियमों के विपरीत अपंजीकृत वाहनों में वोटिंग मशीनों को ढोया गया।’

आपको बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी ईवीएम के जरिए चुनाव प्रभावित करने की साजिश का अंदेशा जताया है। कल महागठबंधन की साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने खून-खराबे तक की धमकी दे दी। उन्होंने साफ कहा कि अगर ईवीएम के जरिए चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हुई तो खून खराब हो सकता है, हमारे कार्यकर्ता और समर्थक हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.