City Post Live
NEWS 24x7

बदलाव यात्राः औरंगाबाद पहुंचेगे तेजप्रताप, लिखा-‘आ रहा हूं औरंगाबाद, आएगा बदलाव’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बदलाव यात्राः औरंगाबाद पहुंचेगे तेजप्रताप, लिखा-‘आ रहा हूं औरंगाबाद, आएगा बदलाव’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बदलाव यात्रा के तहत 25 फरवरी को औरंगाबाद पहुंचेगे। अपने इस बदलाव यात्रा की जानकारी तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर साझा की और लिखा कि-‘औरंगाबाद आ रहा हूं। आप सभी का विश्वास और आर्शिवाद हमारी ताकत है। बदलाव आएगा। पूरी शक्ति से हम मिलकर लाएंगे। 25 फरवरी को तेजप्रताप यादव औरंगाबाद पहुंचेंगे और तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 बजे दिन टाउन थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता बढ़ी हुई है वे लगातार यात्रा कर रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं और राजद के युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठके कर रहे हैं। हाल हीं में उन्होंने पटना स्थित राजद मुख्यालय में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। अपनी बहन मीसा भारती के लिए मनेर में रोड शो किया था। वे लगातार पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और अपने चिर-परिचित अंदाज वाली भाषण शैली में लोगों से रूबरू होते हैं। वे न सिर्फ राजनीति में फुल एक्टिव हैं बल्कि अपने राजनीतिक विरोधियों पर बेहद आक्रामक भी हैं।

हाल हीं में जब तेजस्वी यादव के बंगले की शानो-शौकत को लेकर विपक्षी पार्टियां राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हुईं तो न सिर्फ तेजप्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी का बचाव किया था बल्कि विरोधियों पर निशाना भी साधा था। खासकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर उन्होंने आरोप लगाये थे वे तेजस्वी के बंगले को 7 स्टार होटल कह रहे हंैं जबकि खुद 11 स्टार माॅल बना रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.