City Post Live
NEWS 24x7

लाॅकडाउन-2 में भी नहीं चलेगी ट्रेन, 3 मई तक सिर्फ मालगाड़ी चलेगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लाॅकडाउन-2 में भी नहीं चलेगी ट्रेन, 3 मई तक सिर्फ मालगाड़ी चलेगी

सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया और अपने संबोधन में उन्होंने देश में 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का एलान किया। पीएम के इस एलान के बाद रेल मंत्रालय की ओर से भी यह जानकारी दी गयी है कि 3 मई तक किसी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी। हांलाकि पीएम के एलान से पहले रेलवे में रिर्जवेशन की प्रक्रिया चल रही थी इसलिए यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। केन्द्रीय रेल मंत्रालय से यह जानकारी साझा की गयी है कि 3 मई तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी.

पैसेंजर सर्विस को चालू नहीं  किया जायेगा. लॉक डाउन की अवधि में सिर्फ मालगाड़ी का परिचालन किया जायेगा. किसी भी प्रकार की कोई पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी.उधर दूसरी ओर देश में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने के ऐलान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सात सूत्री मंत्र पर काम करने को कहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सभी देशवासियों को सात सूत्री एजेंडे पर काम करने की जरूरत है. लॉक डाउन के अंतिम दौर में यह बेहद जरूरी कदम होगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सात सूत्री मंत्र दिए हैं, उसमें घर के बड़े बुजुर्ग और बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखने को कहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.