City Post Live
NEWS 24x7

रक्सौल से काठमांडू के बीच चलेगी ट्रेन,प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पीएम के बीच हुआ करार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रक्सौल से काठमांडू के बीच चलेगी ट्रेन,प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पीएम के बीच हुआ करार

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी देश नेपाल में 2 दिवसीय बिम्सटेक बैठक के आखिरी दिन काठमांडू में पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया. भारत और नेपाल ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक महत्व के रक्सौल-काठमांडो रेलमार्ग को विकसित करने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह रेलमार्ग बिहार के रक्सौल शहर को नेपाल की राजधानी काठमांडो से जोड़ेगा.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के. पीँ शर्मा ओली से द्विपक्षीय मुलाकात की. दोनों नेताओं ने आर्थिक और व्यापार संबंधों को और मजबूत बनाने समेत द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़ी सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा भी की. बता दें इस रेलवे लाइन के लिए अप्रैल में ही करार किया गया था. तब ओली भारत आए थे. मोदी की ओली से यह इस साल तीसरी मुलाकात है. इससे पहले मई में मोदी नेपाल की यात्रा पर ओली से मिले थे.  भारत-नेपाल के बीच न्यू जलपाईगुड़ी-काकभिट्‌टा, नौतनवा-भैरहवा और नेपालगंज रोड से नेपालगंज के बीच तीन रेलवे लाइनों का प्रोजेक्ट पर भी बातचीत चल रही है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि – “भारत और नेपाल के बीच आस्था, अस्मिता और अपनेपन की ऐतिहासिक साझेदारी है, ये हमारी अटूट शक्ति है.बैठक के बाद मोदी ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. इसमें भारत-नेपाल संबंधों से जुड़ी विभिन्न पहलुएं शामिल हैं. इस रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य भारत की कंपनी कोंकण रेल कार्पोशन करेगा. यह समझौता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो साल पहले ही चीन ने तिब्बत से नेपाल के बीच रेलमार्ग स्थापित करने पर सहमति जतायी थी. भारत और नेपाल के बीच तीन और रेलमार्ग स्थापित करने की योजना है. इनमें न्यू जलपाईगुड़ी-काकरभित्ता, नौटवाना-भैराह्वा और नेपालगंज रोड-नेपालगंज रेलमार्ग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – तेजस्वी यादव आज दिल्ली में आयोजित ‘यूथ की आवाज’ समिट में होंगे शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.