सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का प्रचंड प्रकोप जारी है.पटना , गया, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सारण सहित 22 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.पिछले एक सप्ताह से धुप नहीं निकली है. लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. 17 जिलों में दिन का तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे और 20 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के करीब पहुँच गया है.उत्तर पश्चिम की तरफ से छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं के वजह से पूरे बिहार में हाड़ कपां देनेवाली ठण्ड है.
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में लगातार गिरावट आयेगी. बिहार में 48 घंटे तक घने कोहरे का प्रकोप रहेगा. गुरुवार को दिन में सबसे कम तापमान समस्तीपुर के पूसा में 11.8 डिग्री और रात में अररिया के फारबिसगंज में सबसे कम पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया है.पटना में 48 घंटे से दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया है. पटना में गुरुवार को न्यूनतम 10.4 और अधिकतम तापमान 13.4 रहा। रात के तापमान में एक डिग्री गिरा. पटना में 10 जनवरी तक कोहरे का असर रहेगा.आज शुक्रवार और कल शनिवार को कोल्ड डे रहेगा.
Comments are closed.