TOP 5 NEWS: तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम, कड़े ट्रैफिक कानून, बोरिस जॉनसन1.
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी. चिदंबरम की जेल में अलग सेल,खाट और वेस्टर्न बाथरूम की मांगें भी मंज़ूर कर ली गई हैं. गौरतलब है कि 19 सितंबर तक के लिए पी. चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. चिदंबरम को जेल नंबर सात में रखा गया है.सिटी पोस्ट लाइव की संवाददाता नेहा सिंह के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गुरुवार को जेल में अपनी पहली रात गुज़ारी.उन्होंने दाल-चावल खाए और सब्ज़ी रोटी छोड़ दी.
जेल सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सुरक्षा कारणों से 24 घंटे की सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा चिदंबरम को जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी हासिल है.तमिलनाडु पुलिस के गार्डों पर तिहाड़ जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है लेकिन चिदंबरम की सेल की सुरक्षा में इन गार्ड्स को नहीं रखा गया है.
2.
कड़े ट्रैफिक कानून पर बोले मंत्री .
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार केंद्रीय यातायात मंत्री नितिन गडगरी ने कड़े ट्रैफिक नियमों को लेकर चल रही बहस पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार इतने बड़े जुर्माना लगाना नहीं चाहती थी, लेकिन क़ानून के लिए लोगों में सम्मान और डर होना ज़रूरी है.उन्होंने कहा कि अगर बिना लाइंसेंस के या नशे की हालात में कोई व्यक्ति एक्सीडेंट को अंजाम देता है तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा.केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री गडगरी ने कहा कि सरकार जुर्माना बढ़ाना नहीं चाहती है लेकिन मुद्दा ये है कि ऐसा समय आना चाहिए जब किसी को दंड न मिले और सभी नियमों का पालन करें. देश में हर साल करीब पांच लाख एक्सीडेंट होते हैं और मरने वालों में 65 प्रतिशत लोग 18 से 35 साल के होते हैं. क्या लोगों की जान नहीं बचनी चाहिए? क़ानून के लिए सम्मान और डर होना चाहिए. मुझे लगता है आने वाले महीनों में बढ़े हुए जुर्माने अच्छे नतीजे लेकर आएंगे.”
3.
भारत ने ज़ाकिर नाइक के भारतीय प्रत्यपर्ण की कोशिश की तेज़.
सिटी पोस्ट लाइव : भारत ने विवादित इस्लामिक धर्म-प्रचारक ज़ाकिर नाइक के भारत प्रत्यपर्ण की कोशिश तेज़ कर दी हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज़ाकिर नाइक के प्रत्यपर्ण के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से बातचीत की है. ज़ाकिर नाइक पर हवाला और मज़हबी नफ़रत को भड़काने का आरोप है.
विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री मोदी और महातिर की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा ”प्रधानमंत्री मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला उठाया है. दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि हमारे अधिकारी इस संबंध में आगे भी संपर्क में रहेंगे और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मसला है.”साल 2016 से भारतीय अधिकारी ज़ाकिर नाइक की तलाश में है. ज़ाकिर नाइक पर मनी लॉंड्रिंग करने व नफ़रत भरे भाषण देने के आरोप हैं.नाइक बीते तीन सालों से मलेशिया में रह रहे हैं. भारत कई बार उनके प्रत्यर्पण की मांग कर चुका है लेकिन अब तक मलेशियाई सरकार उनकी स्थायी नागरिकता का बचाव करती रही है.
4.
एचडी कुमारस्वामी को चार अक्टूबर को पेश होने का समन.
सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया.कुमारस्वामी के अलावा 15 दूसरे लोगों को भी समन जारी किया गया है. इन लोगों पर राज्य सरकार परियोजना की ज़मीन की अधिसूचना वापस लिए जाने के आरोप हैं. कोर्ट ने कुमारस्वामी को 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.यह मामला हलागे वडेराहल्ली गांव में तीन एकड़ और 34 गुंटा ज़मीन के अवैध कटान से जुड़ा हुआ है.
5.
‘मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ना पसंद करूंगा’- बोरिस जॉनसन.
सिटी पोस्ट लाइव : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो ब्रसेल्स से ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की बात करने से बेहतर उसके लिए अंतिम सांस तक लड़ना पसंद करेंगे. ब्रिटेन की संसद में विपक्षी सांसदों ने ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने की बात रखी है. इस संबंध में जब सदन में वोटिंग हुई तो वहां बोरिस जॉनसन को हार का सामना भी करना पड़ा.
इतना ही नहीं बोरिस जॉनसन के भाई जो जॉनसन ने अपने मंत्रीपद से इस्तीफ़ो दे दिया है. उन्होंने कहा है कि वो परिवार के प्रति वफ़ादारी और राष्ट्रीय हित के बीच बंट गए थे. वहीं बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो यूरोपीय संघ में जाकर दोबारा ब्रेक्ज़िट की तारीख आगे बढ़ाने की बात नहीं कहेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वो अपनी आख़िरी सांस तक लड़ना पसंद करेगें.इस पूरी प्रक्रिया में कई बिलियन पाउंड खर्च हो चुके हैं और हमें कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. अब इसकी तारीख को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. मुझे यह पूरी तरह से निरर्थक लगता है.
Comments are closed.