City Post Live
NEWS 24x7

ये आम आदमी नहीं, नेताजी का काफिला है, टोल टैक्स मांगना मना है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप नेता हैं और आपका संबंध सत्ताधारी दल से है तो आपको नॅशनल –हाई-वे पर लगे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने की जरुरत नहीं है .नॅशनल हाई-वे ऑथिरिटी के अधिकारी अगर आपसे टोल टैक्स मांगें तो उन्हें फटकार लगा सकते हैं .शनिवार को एक सत्ताधारी दल के नेता ने ऐसा ही किया. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोहतास में नॅशनल अथॉरिटी के टोल प्लाजा टैक्स बूथ से बिना टोल टैक्स दिए दनदनाते निकल गए. उनके पीछे पीछे उनके काफिले की सैकड़ों गाड़ियाँ भी बिना टोल टैक्स दिए निकल गईं .

जब नेता पावरफुल हो सत्ता से ताल्लुक रखता हो तो उसे टैक्स देने की क्या जरुरत है ? जब नेता ही टोल टैक्स नहीं दे रहा है तो उसके साथ चलनेवाले लोग भला कैसे टोल टैक्स दे सकते हैं ? क्या नेताओं के लिए लिए और उनके साथ चलनेवाले काफिले के लिए टोल टैक्स नहीं लेने का नियम है ? .ये पूछे जाने पर टोल प्लाजा पर तैनात नेशनल अथॉरिटी के अधिकारियों की घी-घी बांध गई. बेचारे कहने लगे नेता जी हैं, उनके समर्थक हैं, बिना टोल टैक्स दिए ही निकल गए तो हम क्या कर सकते हैं ? वह जनाब कोई आम आदमी के पास टोल टैक्स देने के लिए पैसा न हो तो उसे टोल प्लाजा पार नहीं होने देगें कहेगें कि बिना टोल टैक्स के निकल गए तो नौकरी चली जायेगी ,कानून का उल्लंघन हो जाएगा लेकिन जब बात नेता जी की हो तो नियम कानून सब भूल जाते हैं.

टोल प्लाजा पर अगर सही जगह पर आम नहीं रुके, गलती से भी थोडा आगे बढ़ जाए तो ये अधिकारी उसे कानून की घुट्टी पिलाने लगते हैं, उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं लेकिन जब कोई नेता आता है तो टोल टैक्स फ्री हो जाता है. आज जब नेता जी का काफिला वगैर टोल टैक्स दिए टोल प्लाजा से गुजर रहा था तो सारे अधिकारियों को सांप सूंघ गया .सबके सब किस बिल में छुप गए पता नहीं .जैसे ही नेता जी का काफिला आगे निकल गया ,सब बाहर आ गए .तैनात हो गए ये देखने के लिए कि कोई बिना टोल टैक्स के ना निकल जाए .जब सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता चन्दन विकास ने नेशनल अथॉरिटी के अधिकारियों से पूछा कि नेता जी और उनके काफिले को किस कानून के तहत ये विशेष छूट दी गई तो उनके पास कोई जबाब नहीं था, सबके सब बंगले झांकने लगे.

वहां मौजूद लोगों ने भी मौके का फायदा उठाया और वगैर टोल  टैक्स दिए निकालने लगे .जब अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शुरू कर दिया सवाल जबाब. नेता का काफिला कैसे निकल गया बिना टोल टैक्स दिए ? कोई जबाब नहीं, कुछ देर लोग ऐसे ही वगैर टोल टैक्स दिए निकलते गए.आज से दो साल पूर्व भी एक ऐसा ही वाक्य हुआ था जब आरजेडी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद  शहाबुदीन जेल से छूटने के बाद सिवान जाते समय हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ वगैर टोल टैक्स दिए निकल गए थे. खूब हंगामा हुआ, नियमों का हवाला दिया गया लेकिन नतीजा क्या निकला कुछ नहीं .

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.