City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान आज, उपेन्द्र कुशवाहा बोले-‘मुझे जानकारी नहीं है’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान आज, उपेन्द्र कुशवाहा बोले-‘मुझे जानकारी नहीं है’

सिटी पोस्ट लाइवः होली खत्म हो गयी है और बिहार की सियासत रंग बदलने लगी है। आज महागठबंधन के अंदरखाने हलचल तेज है बिहार की राजनीति में गहमा-गहमी बढ़ी हुई है। तकरीबन यह तय है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान आज हो जाएगा लेकिन महागठबंधन के अहम सहयोगी रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को हीं नहीं पता है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान आज होना है। पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि.हमारी बात किसी से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैं अभी पटना पहुंचा हूं और मुझे जानकारी नहीं है। मुझे महागठबंधन की प्रेस काॅन्फ्रेंस की जानकारी मीडिया से मिल रही है।

कांग्रेस दफ्तर में हंगामे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि ये कंाग्रेस का अंदरूनी मामला है और चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों में ऐसा होता है जिन नेताओं को टिकट नहीं मिलता वे और उनके समर्थक इस तरह से अपनी नाराजगी जताते हैं बाद में सब ठीक हो जाता हैं। आपको बता दें कि आज बिहार कांग्रेस के कार्यालय में कांग्रेस नेता निखिल कुमार के समर्थकों ने हंगामा किया। समर्थक औरंगाबाद से निखिल कुमार का टिकट काटे जाने से नाराज थे और पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे। औरंगाबाद की सीट हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में चली गयी है इसलिए निखिल कुमार का टिकट कट गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.