आज गांधी मैदान से उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार को लेकर करेगें मार्च.
महागठबंधन में सीटों के बटवारे में हो रही देर से नाराज हैं कुशवाहा लेकिन तेजस्वी यादव है बेपरवाह.
सिटी पोस्ट लाइव :महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर तस्वीर अभीतक साफ़ नहीं है.सभी घटक दल सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा अपने सबसे बड़े मुद्दा शिक्षा को लेकर बिहार भर में शिक्षा सुधार सप्ताह मना रहे हैं.आज इस अभियान का आखिरी दिन है.आज इस शिक्षा सुधार सप्ताह का समापन खुद उपेन्द्र कुशवाहा पटना के गांधी मैदान से बुद्धा पार्क तक मार्च कर करेगें.गौरतलब है कि हर पार्टी जातीय समीकरण साधने में जुटी है.लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा लोक सभा चुनाव के बाद से ही शिक्षा सुधार को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं.
महागठबंधन में जहाँ तक सीटों के बटवारे का सवाल है RJD की बातचीत मुकेश सहनी और वाम दलों से हो चुकी है.कांग्रेस पार्टी के साथ भी बातचीत चल रही है लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही है.दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा के साथ तेजस्वी यादव की बातचीत नहीं हो पा रही है.उनकी पार्टी को जगदानंद सिंह के साथ बातचीत के लिए कहा गया है.जगदानंद सिंह के साथ उपेन्द्र कुशवाहा तो खुद बातचीत अरेगें नहीं इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं की एक टीम इसके लिए नियुक्त कर दी है.इस टीम के साथ दो बार जगदानंद सिंह की बैठक हो चुकी है लेकिन अभीतक कोई नतीजा नहीं निकला है.
उपेन्द्र कुशवाहा NDA छोड़कर महागठबंधन के साथ तो आ गए हैं लेकिन उन्हें यहाँ वाजिब सम्मान नहीं मिल पा रहा है.सीटों के बटवारे में हो रही देर को लेकर वो अपनी नाराजगी जाता चुके हैं.लालू यादव से भी बातचीत कर चुके हैं.लेकिन उनका राजनीतिक कद इतना बड़ा है और छवि इतनी साफ़ सुथरी है कि RJD उन्हें ही तेजस्वी यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देख रहा है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ही अपने हिस्से से उपेन्द्र कुशवाहा और शरद यादव को सीट देगी. कांग्रेस इसके लिए 100 से ज्यादा सीटें मांग रही है लेकिन तेजस्वी यादव 80 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं हैं.
Comments are closed.