City Post Live
NEWS 24x7

संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत आज छपरा में तेजस्वी की पहली सभा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत आज छपरा में तेजस्वी की पहली सभा

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार से अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा का दूसरा चरण छपरा से शुरू कर रहे हैं. तेजस्वी की इस यात्रा का दूसरा चरण 11 दिवसीय है. इस दौरान वो बिहार के कई जिलों में वर्तमान सरकार की नाकामियों समेत राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे. रविवार को उनकी पहली सभा छपरा में है जहां वो नगरपालिका मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे.

11 दिवसीय इस यात्रा में पटना समेत 12 जिलों में अलग-अलग कई सभाओं का आयोजन किया जाना है. पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक आगामी तीन नवंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन के साथ ही दूसरे चरण की इस यात्रा का समापन होगा. दूसरे चरण की यात्रा में पहली सभा 21 अक्टूबर को छपरा में होगी.

जबकि 22 को सीवान, 23 को गोपालगंज, 24 को बेतिया, 26 को करपी (अरवल), 27 को मोतिहारी, 28 को शिवहर और सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव आम सभा करेंगे.  30 अक्टूबर को वो नवादा में जबकि एक नवंबर को जहानाबाद, दो नवंबर को बिहारशरीफ और तीन नवंबर को पटना में सभा करेंगे. तेजस्वी की इस यात्रा को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है.

वही शनिवार को इस यात्रा को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ट्यूटर बौउआ पहले ये बताएं कि आपके पिता लालू जी को न्यायपालिका ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.  ऐसे में आप उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी से बर्खास्त कब करेंगे. साथ ही नीरज कुमार ने तेजस्वी को सलाह दी कि अपने पीए मणि यादव जो देहव्यापार का आरोपी है उसे साथ लेकर न जयें, वरना आपकी न्याय यात्रा अन्याय यात्रा बन जाएगी.

वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव को न्याय यात्रा का नाम बदलकर प्रायश्चित यात्रा करना चाहिए, क्योंकि राजद के 15 सालों के शासन काल में जिस प्रकार से सरकारी खजाने की लूट की गई, तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से भ्रष्टाचार की हैं,  आज उनके पीछे सीबीआई और ईडी के साथ न जाने कितनी जांच एजेंसियां पीछे लगी हुई है. उसके लिए जनता से मांफी मांगे और प्रयश्चित करे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.