City Post Live
NEWS 24x7

आज जिस बाहुबली की गिरफ्तारी चाहते हैं तेजस्वी, कल उनके लिए ही मांग रहे थे वोट

कास्ट हीरो बन गए हैं बिहार के अपराधी और उनके संरक्षक बन गए हैं राजनीतिक दलों के बड़े नेता.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में 24 मई को हथुआ थाना क्षेत्र में हुए तीहरे हत्याकांड के जिस आरोपी जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव दिन रात एक किये हुए हैं, उनके लिए पिछले विधान सभा चुनाव में उन्होंने अपने पिता लालू यादव के साथ वोट माँगा था.उस समय RJD का JDU के साथ तालमेल था इसलिए ये बाहुबली विधायक तेजस्वी यादव की नजर में अपराधी नहीं था.लेकिन आज जब गठजोड़ टूट चूका है तो तेजस्वी यादव उसके कुख्यात होने का प्रमाण दे रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने जिस तरह से गोपालगंज हत्याकांड को लेकर बवाल किया है उससे साफ़ है कि सत्ता का चरित्र एक ही होता है.सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति के साथ अगर अपराधी खड़ा हो तो वह सबसे बड़ा साधू बन जाता है लेकिन अगर विरोध करे तो मामूली अपराधी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा नजर आने लगता है.सतीस पाण्डेय आज अपराधी नहीं बने हैं.पप्पू पाण्डेय के खिलाफ आज अपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं.वो पहले से ही कुख्यात रहे हैं और पहले भी उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं.लेकिन तेजस्वी यादव को पहले वो साधू दीखते थे आज अपराधी दिख रहे हैं.

दरअसल, राजनेताओं के इसी चरित्र की वजह से आज अपराधी कास्ट हीरो बन गए हैं.हमारे साथ का अपराधी साधू है विरोधी के साथ खड़ा अपराधी बहुत बड़ा अपराधी है.राजनीति के इसी फोर्मुले की वजह से हर अपराधी या तो सत्ताधारी दल का या फिर विपक्ष का सबसे बड़ा चाहेता बना हुआ है. वह अपराध करता है तो यहीं राजनीतिक दल उसकी रक्षा कवच बन जाते हैं.आज जब पप्पू पाण्डेय तेजस्वी यादव के निशाने पर आये हैं, तो उनकी एक से एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. वो सत्ता पक्ष, विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं.विपक्ष आज उन्हें जेल भेजवाने के लिए ऐड़ी छोटी का जोर लगाए हुए है तो सत्ता पक्ष उनकी सुरक्षा ढाल बना हुआ है.जो बाहुबली आजतक केवल गोपालगंज जिले के लोगों की नजर में बाहुबली था आज वह पूरे बिहार की नजर में सबसे ताकतवर बाहुबली बनकर खड़ा हो गया है. इसकी वजह केवल राजनीति है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.