आज हो रहा है NDA का एग्जाम, पटना के 92 सेंटर पर 41000 कैंडिडेट्स दे रहे हैं परीक्षा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में NEET और JEE एग्जाम के साथ-साथ आज एनडीए (National Defence Academy) और एनए (Naval Academy) की भी परीक्षा भी होगी.आज 6 सितंबर को पटना के 92 केंद्रों पर करीब 41000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हों रहे हैं. परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए हैं. 6 सितंबर को फर्स्ट सीटिंग में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और सेकंड सीटिंग में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो पाली में 92 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 41000 परीक्षार्थी देंगे.

संघ लोक सेवा आयोग के निर्देश के आलोक में परीक्षा हॉल परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है. परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन पेचर या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है. उल्लंघन करनेवाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक सहायक पर्यवेक्षक शिक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल कमरे में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.

परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानी प्रथम पाली 9:50 बजे पूर्वाहन एवं द्वितीय पाली 1:50 बजे अपराहन के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल/कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.परीक्षा की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0612 221 9205/2233578 है. प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Share This Article