सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला के दोरंडा ट्रेजरी मामले में आज लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई है. लालू की ओर से इस सजा को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है. साथ ही जमानत के लिए गुहार लगाई गई है. इसमें लालू की उम्र, बीमारी और आधी सजा काट लेने को जमानत का आधार बनाया गया है. लालू की उम्र, बीमारी और आधी सजा काट लेने को आधार बनाते हुए जमानत देने की अपील की गई है.
गौरतलब है कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ 35 लाख की निकासी मामले 21 फरवरी को सीबीआई विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था. लालू प्रसाद समेत कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई गई थी. हालांकि लालू के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में सप्लायर त्रिपुरारी मोहन प्रसाद का जुर्माना रहा. उन्हें 5 साल की सजा और सबसे ज्यादा दो करोड़ जुर्माना किया गया था. सप्लायर मोहम्मद सईद को डेढ़ करोड़ का जुर्माना किया गया था.
दुमका मामले में भी लालू प्रसाद को सात सात साल की सजा सुनाई गई है. लेकिन उसमें आधी सजा काट लेने के आधार पर उन्हें बेल मिल गई थी. डोरंडा मामले में लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई गई है. ऐसे में लालू प्रसाद के अधिवक्ता की ओर से कहा जा रहा है लालू प्रसाद पूर्व में काटी गई सजा के जोड़ के आधार पर इस मामले में भी आधी सजा काट चुके हैं. अब देखना है कि झारखंड हाईकोर्ट लालू को जमानत के मामले में कितनी राहत देता है.
Comments are closed.