सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है और आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है. बता दें कि, यह सत्र काफी छोटा था लेकिन, विपक्ष की तरफ से इस दौरान कई मुद्दे उठाये गए. वहीं, आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व राजद ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. राजद के विधयाकों के द्वारा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.
उन्होंने सरकार की तरफ से 20 लाख रोजगार के वादे पर क्या पहल हो पाई, इसको लेकर लेकर राजद विधायकों ने जवाब मांगा. वहीं, दूसरी तरफ भाकपा माले के विधायकों ने वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज की घटना को उठाया. वहीं, इस मामले में जो भी दोषी हैं उन सभी पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सवाल किया है कि आखिरकार क्यों उन्हें करीब 4 सालों से मानदेय नहीं मिला है. उन्होंने इस दौरान शराबबंदी कानून को लेकर भी सवाल खड़ा किया.
बता दें कि, आज सत्र का आखिरी दिन है, जिसको लेकर अब काफी महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाया जायेगा. वहीं, कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की बात कही थी और इस दौरान वे उनके साथ जातीय जनगणना को लेकर चर्चा करने की बात कही थी. फिलहाल, सदन की कार्यवाही 11 बजे ही शुरू हो चुकी है.
Comments are closed.