सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है. जिसे लेकर आज जदयू के नेताओं के कर्पूरी सभागार में जुटना शुरू हो गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक के एजेंडा भी तय कर लिया गया है.
जदयू कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है, तो वहीं राष्ट्रीय परिषद् की बैठक भी आज दोपहर में होगी. बता दें कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में करीब 60 लोग शामिल हुए तो वहीं राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में करीब ढाई सौ नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
बता दें कि, कल देर शाम तक भी बैठक की गयी थी. जिसमें पार्टी से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई. वहीं आज की बैठक में आने वाले समय में पार्टी मजबूती कैसे हो उस पर चर्चा की जाएगी. देश और बिहार में वर्तमान राजनीति समीकरण क्या है और पार्टी में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
Comments are closed.