City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में आज कोरोना के 1412 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 26379

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1412 नए  कोरोना पॉजिटव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26379 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 7 और लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा अब 208 हो गया है.

इस हफ्ते मरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. एक हफ्ते के भीतर रिकार्ड 77 मौत दर्ज किये गए हैं, जो अब तक किसी भी हफ्ते में मरने वालों के आंकड़े से बहुत ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को 12, 14 जुलाई को 17, 15 जुलाई को 14, 16 जुलाई को 6, 17 जुलाई को 17, 18 जुलाई को 4 और 19 जुलाई को 7 मौतें हुईं.

बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए सरकार तमाम उपाए कर रही है. बिहार सरकार अपने अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन फिर भी राज्य के अंदर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उधर दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के नेतृत्व में तीन लोगों की केंद्रीय टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंची है. टीम के सदस्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद की पटना में किसी भी एक अस्पताल का दौरा करेगी. केंद्रीय टीम के गया जाने का भी कार्यक्रम है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.