City Post Live
NEWS 24x7

खुले में शौच करते पकड़े गए ग्रामीण, अधिकारी ने उठक बैठक के साथ लोटे को कराया प्रणाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

खुले में शौच करते पकड़े गए ग्रामीण, अधिकारी ने उठक बैठक के साथ लोटे को कराया प्रणाम

सिटी पोस्ट लाइव : स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौचमुक्ति एक बड़ा कदम है. सरकार लगातार इसपर अंकुश लगाने में जुटी है, लेकिन इस अभियान को लेकर कुछ प्रशासनिक अधिकारी कुछ ज्यादा ही सनकी बनते जा रहे हैं. बता दें बेगूसराय में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुले में शौच जाने के दौरान ग्रामीणों को अधिकारी और पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. उनके साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि एक ग्रामीण को थप्पड़ भी मारी. इतना ही नहीं उठक-बैठक के साथ लोटे को प्रणाम भी कराया गया.

घटना तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत की है जहां प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार पुलिस के साथ गांव पहुंचे थे खुले में शौच जाने के दौरान कई ग्रामीणों को पकड़ लिया. इसके बाद उन सबको ज्ञान बांटने लगे. कान पकड़वाकर शपथ दिलवाई. इतना ही नहीं एक ग्रामीण के हंसने पर उसके गाल पर थप्पड़ रसीद कर दी. वे यही नहीं रुके उन्होंने कहा जो कह रहा हूँ उसे दोहराव, वरना एक हजार का फाइन मार दूंगा. जब अधिकारी द्वारा शपथ दिलवा दी गई तो सबको लोटे के सामने सर झुका प्रणाम कराया गया.इतने पर भी मन नहीं माना तो ललन कुमार ने सारे लोगों को उठक-बैठक करवाते हैं और फिर लोटे को प्रणाम करवाते हैं. वयस्क लोगों के साथ इस तरह की हरकत करने के बाद अधिकारी कथित तौर पर महिलाओं से अपशब्द भी बोलते हैं. किसी ने इस तमाम घटना का वीडियो बना दिया जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि ये वीडियो तब सामने आया है, जब बेगूसराय को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.