तेज प्रताप को नया घर मिलने में लगेगा वक्त, दोस्तों के साथ ले रहे लिट्टी-चोखे का स्वाद
सिटी पोस्ट लाइव : पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लगातार अपने घर से दूर तेज प्रताप यादव को अब नया आशियाना चाहिए। बतौर विधायक नये घर के आवंटन के लिए आवेदन दिया है। हांलाकि उन्होंने नया घर मिलने में तकरीबन एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। आवास मिलने के बाद अध्यात्मिक मिजाज वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर नये घर में प्रवेश करेंगे। दरअसल उनके तलाक प्रकरण का विवाद सामने आने के बाद वे अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं और इस नाराजगी की वजह से वे लगातार अपने घर से दूर वृंदावन में डेरा जमाए हुए थे। तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए जब वे पटना पहुंचे तब भी घर नहीं गये।
अब भी तेज प्रताप यादव पटना में हैं और कहा जा रहा है कि वे अपने दोस्त के घर पर रह रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कल अपने एक दोस्त अभिनंदन यादव के घर पर बिहार के मशहूर लिट्टी चोखे का आनंद लिया। चूकी तेजप्रताप यादव लगातार अपने परिवार से दूरी बनाकर चल रहे हैं और पटना में उनका मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास के अलावा कोई स्थायी ठिकाना नहीं है इसलिए उन्होंने बतौर विधायक नये सरकारी आवास की मांग की है। इससे पहले वे दस सर्कुलर रोड स्थित मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ हीं रहते थे।
उधर दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव की मदद करने वाले उनकी पार्टी के नेता, या तेजप्रताप यादव के दोस्त लालू परिवार के राडार पर हैं। वैसे लोंगों को चिन्हित किया जा रहा है जो तेज प्रताप यादव को आर्थिक एवं अन्य दूसरे तरीकों से मदद कर रहे हैं। हांलाकि तलाक के फैसले की वजह से तेजप्रताप यादव अपनी हीं पार्टी में अलग-थलग जरूर पड़ गये हैं। पार्टी के तकरीबन सभी नेताओं ने उनसे दूरी बना ली है। तेज प्रताप के साथ खड़े होने पर कहीं लालू परिवार के गुस्से का शिकार न होना पड़े इस वजह से पार्टी के नेता उनसे कन्नी काटने लगे हैं। यही वजह है कि प्रत्यक्ष तौर पर तेजप्रताप यादव के साथ कोई पार्टी नेता खड़ा नजर नहीं आ रहा है।
Comments are closed.