City Post Live
NEWS 24x7

बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा के किये गए हैं कड़े इंतजाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा के किये गए हैं कड़े इंतजाम

सिटी पोस्ट लाइव : तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को मुंबई से बोधगया पहुंचे, जहां उनका परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया. 12: 35 बजे विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट उतरे. वहां जिला प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रवास स्थल तिब्बत मोनास्ट्री पहुंचे. धर्मगुरु के स्वागत में श्रद्धालु घंटों से कतारबद्ध खड़े रहे. दलाई लामा को देखते ही उनकी आंखें नम हो गईं.

आंखों में अपने धर्मगुरु का इंतजार लिये सुबह साढ़े आठ बजे से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर अपने धर्मगुरु का इंतजार करते रहे.  श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में खादा और फूल लेकर धर्मगुरु की आगवानी की. दलाई लामा ने हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. उनकी गाड़ी सीधे तिब्बत मोनेस्ट्री के अंदर चली गई. सुरक्षा कारणों से यहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है.

जानकारी से बोधगया प्रवास के दौरान दलाईलामा कालचक्र मैदान में 2 और 3 जनवरी को शान्तिदेव ए गाइड टू द बोधिसत्व पर विशेष टीचिंग देंगे और 6 को अवलोकितेष्वर की दीक्षा और मंजुश्री पर प्रवचन देंगे. जिसमें देश विदेश के लगभग 50 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु शामिल होगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.