सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खूब गरजे. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसने के साथ ही सरकार के भ्रष्टाचारों को भी गिनवाया. दरअसल, नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव और उनके परिवार के बारे में जो कुछ भी कहा था, उस पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि हमें तो माता-पिता ने सिखाया है कि बड़ों का सम्मान करो. हम तो आदरणीय नीतीश जी को चाचा से संबोधन करते थे, लेकिन सदन में कोई चाचा-भतीजा तो होता नहीं है. प्रोटोकॉल का फॉलो करते हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने लालू यादव के बच्चों के बारे में जो कहा था उस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार का बौखलाहट निकल रहा था और कुर्सी जाने के डर से पता नहीं क्या-क्या बोल रहे थे. उन्होंने हमारे पिताजी के बारे में क्या-क्या कहा. आप कह रहे थे मुख्यमंत्री जी कि लड़की पर भरोसा नहीं था, इसलिए लड़कों की चाहत में लड़की पैदा करते रहे. लेकिन शायद आपको पता नहीं मुख्यमंत्री जी दो लड़कों के बाद भी हमारी एक छोटी बहन है.
इस तरह तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि सदन में 19 लाख रोजगार की बात ना करने पर राजद के द्वारा हंगामे किये गए थे. इसके साथ ही आज कृषि बिल के खिलाफ भी विपक्षी विधायकों के द्वारा सदन के अंदर और बाहर खूब शोर-शराबे हुए.
Comments are closed.