City Post Live
NEWS 24x7

यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसमें माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए 04611/12 पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से, लखनऊ-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से, गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि वाराणसी से कटरा के बीच लखनऊ होते हुए अप-डाउन दोनों तरफ 25 अक्टूबर से एक दिसम्बर के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04611/12) का संचालन किया जाएगा।  कटरा से पूजा स्पेशल ट्रेन (04612) 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर के बीच हर रविवार को रात 11:30 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 6:40 बजे लखनऊ और रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से पूजा स्पेशल ट्रेन (04611) 27 अक्टूबर से एक दिसम्बर के बीच हर मंगलवार को सुबह 6:35 बजे रवाना होकर 11 बजे लखनऊ और दूसरे दिन सुबह 6:50 बजे कटरा पहुंचेगी।
लखनऊ से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच किया जाएगा। गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच लखनऊ होते हुए एक और पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलाई जाएगी। लखनऊ से आनंद विहार के बीच 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 9:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 8:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए लखनऊ होते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर की रात्रि 10:10 बजे रवाना होकर 24 अक्टूबर को तड़के सुबह 3:10 बजे लखनऊ और दोपहर 2:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं 22 अक्टूबर की रात्रि 11:20 बजे पूजा स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर दूसरे दिन सुबह 10:55 बजे लखनऊ और शाम 04 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.