शौचालय की टंकी में घुसते ही तीन मजदूरों की गई जान, इलाके में फैली सनसनी
सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले में शनिवार को एक बड़ी घटना हुई. जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा शौचालय की टंकी में मृत बकरी को निकलाने के दौरान घटी. बताया जाता है कि बभनगामा के वार्ड नम्बर 10 मंडल टोला निवासी बिदेश्वरी महतो की अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में बकरी का बच्चा गिरकर मर गया था. इससे आसपास दुर्गंध फैल गई थी. उस मरे बकरी के बच्चे को निकालने के लिए राजाराम महतो (22) टंकी में घुसा. वह काफी देर तक नहीं निकला. इसके बाद फूटो महतो (30) गया, लेकिन वह भी नहीं निकला. दोनों टंकी से बाहर नहीं निकले तो नीरज महतो (28) घुसा. काफी देर बाद तक जब तीनों नहीं निकले तो हाहाकार मच गया.
नहीं सुलझ रही इस गांव की पहेली, दो महीने 6 दिन के भीतर 20 लोगों की मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ रतन लाल, बीडीओ मधु कुमारी, सरपंच श्रवण गुप्ता, मुखिया रेणु देवी, थानाध्यक्ष सुचित कुमार व पीएचसी प्रभारी ने काफी मशक्कत के बाद सभी को टंकी से निकाला. लेकिन, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. मृतक फूटो महतो की पत्नी पूनम देवी और उसके दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक नीरज महतो की पत्नी मुन्नी देवी समेत एक पुत्र और तीनों पुत्रियां घटना के बाद से बेहोश हैं. जबकि विदेंश्वरी महतो का पुत्र राजा की मौत से उसके परिजन सदमे है. राजा इंटर का छात्र था.
भोजपुर में सांप डंसने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई तीन लोगों की जान
बता दें पिछले कुछ महीनों में सेप्टिक टैंक में घुसने और सफाई के दौरान कई मजदूरों की जान जा चुकी है. जिसमें पहले सुपौल और पूर्णिया शामिल है. सुपौल में जहां सैप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी तो वही पूर्णिया में टंकी साफ करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हुई थी. भागलपुर की भी यह घटना साफतौर पर घोर लापरवाही को दर्शाता है. क्योंकि टंकी में प्रवेश करने से पहले तीनों ने किसी भी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे. इस घटना में तीन लोगों की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
Comments are closed.