बेगूसराय : पुलिस ने तीन जगहों पर की छापेमारी, दो कुख्यात समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस 8 हथियार के साथ ढाई सौ कारतूस भी बरामद किया
बेगूसराय : पुलिस ने तीन जगहों पर की छापेमारी, दो कुख्यात समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस ने तीन जगहों पर छापेमारी कर दो कुख्यात समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 8 हथियार के साथ ढाई सौ कारतूस भी बरामद किया है. एसपी अवकास कुमार ने बताया कि जिले का मोस्ट वांटेड 10 वर्षों से फरार पप्पू पासवान को स्पेशल पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस पर 3 हत्या समेत 15 मामले दर्ज हैं. वहीं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में दिलीप यादव के घर से पुलिस ने छापेमारी कर चार देशी पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 210 कारतूस बरामद किया है.
जबकि नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है. गुलशन कुमार के पास से तीन पिस्तौल 20 कारतूस बरामद हुए हैं. बता दें गुलशन कुमार कुछ दिनों पूर्व कोर्ट परिसर में हत्या की घटना को अंजाम देने अपने साथियों के साथ जुटा था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने इसके 3 साथी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि गुलशन कुमार फरार हो गया था। गुलशन कुमार पर पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या समेत आधा दर्जन मामले दर्ज है.गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद सूबे में पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुट गई है. नए पुराने और नामचीन अपरधियों पर सिकंजा कसना शुरू हो चूका है. जिसका नतीजा है कि बेगूसराय में भारी हथियारों के साथ कई अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गये हैं. हालांकि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन अब भी कई अपराधी जिन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले बेगूसराय में तांडव मचाया था अब भी फरार हैं. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.