City Post Live
NEWS 24x7

पटना पर फिर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट.....पटना जिले में अगले 2-3 घंटों में बारिश की संभावना.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना पर फिर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : अभी पटना पूरी तरह से जल जमाव के संकट से मुक्त भी नहीं हो पाया और फिर से बारिश का संकट मंडराने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार  बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है.सूबे के अधिकांश इलाकों में  बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने पटना जिले के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार  पटना जिले में दिन के साढ़े 11 बजे के बाद से अगले 2-3 घंटों में मेघ-गर्जन,वज्रपात,बिजली के साथ से मध्यम वर्षा की संभावना है. हालांकि १ बजे तक बारिश नहीं हुई है. लेकिन बारिश के अलर्ट से पटनावासी दहशत में हैं क्योंकि  कुछ दिन पहले हुई बारिश का पानी अबतक पूरी तरह से नहीं निकल पाया है. शहर के सभी चौक चौराहों और सडकों पर नाला उगाही का कचरा का ढेर जमा है. ऐसे में थोड़ी सी बारिश से शहर की सडकों का हाल नारकीय हो जाएगा.

राजेंद्र नगर,कंकरबाग ईलाके का जल जमाव 10 दिन बाद ख़त्म तो हो गया है लेकिन अभी भी दानापुर, रामकृष्ण नगर और गोला रोड में जल-जमाव कायम है.आसमान में मंडरा रहे बादल पटना के लोगों के लिए दहशत का सबब बन गए हैं.हालांकि ज्यादा बारिश होने पर भी पहले जैसा जल जमाव की संभावना नहीं है क्योंकि शासन प्रशासन चौकस है और जल निकाशी की व्यवस्था हो चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.