वैक्सीन लगवाने वालों की होगी मौत, जाने खबर में कितना है दम?
सोशल मीडिया पर फ्रांस के वैज्ञानिक के हवाले से फैली अफवाह, सरकार ने किया खबर का खंडन.
सिटी पोस्ट लाइव :क्या कोरोना वैक्सीन लेने वालों की मौत निश्चित है? फ्रांस के नोबल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेग्नियर (Luc Montagnier) का हवाला देते हुए सोशल मीडिया में यह दावा किया गया है कि कोई भी वैक्सीन लेने वाले लोगों के बचने की कोई संभावना नहीं है.भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने इस दावे को निराधार बताया है. सरकार ने कहा है कि कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की सामग्री का प्रसार करने से बचे. फ्रांस के नोबल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेग्नियर (Luc Montagnier) का हवाला देते हुए फेक ई मेल में बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों की मौत निश्चित है. जो कि पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.
देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 69 से ज्यादा हो चुकी है. अबतक 3 लाख 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत (Coronavirus Death) हो चुकी है. अमेरिका और ब्राजील (America and Brazil) के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोविड-19 से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 6 लाख 4 हाजर 82 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि ब्राजील में 4 लाख 49 हजार 185 लोगों की मौत हुई है.जाहिर है ऐसे में टिका को लेकर फैलाए जा रहे इस तरह के अफवाह की वजह से चुनौती और भी बढ़ सकती है.गौरतलब है कि पहले से ही यह अफवाह लोगों के दिमाग में बैठा है कि टिका लेनेवाले लोगों की मौत हो रही है.
Comments are closed.