18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 1 मई से नहीं लगेगा कोरोना का टीका, जानें वजह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण सरकार जल्द से जल्द लोगों को कोरोना का टीका लगाने का आदेश दिया है. इसी क्रम में सरकार ने 1 मई से 18 से अधिक उम्र वालों टीका लगवाने का ऐलान किया था. लेकिन, अब यह खबर सामने आ रही है कि 1 मई से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण नहीं हो पायेगा. यह निर्देश गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ टीकाकरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में दिया गया है.

वहीं, इसके पीछा का कारण राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि 18 से अधिक उम्र वालों के लिए निबंधन की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन वे सिर्फ टीकाकरण स्थान और समय का निर्धारण नहीं कर पाएंगे. यह टीका के उपलब्ध होने के बाद ही शुरू होगा. केंद्र सरकार राज्यों के लिए आबादी के अनुसार टीका का कोटा तय करेगी.

साथ ही कहा कि, केंद्र सरकार राज्य की आबादी के अनुसार ही टीका उपलब्ध करवाएगी. वहीं, बिहार से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को करीब 1 करोड़ टीका बनाने का आर्डर दिया है. लेकिन, कंपनी एक साथ साथ इतने अधिक संख्या में टीका बनाने में असमर्थ है. अब केंद्र सरकार के कोटा तय किये जाने के बाद आपूर्ति के हिसाब से टीकाकरण शुरू करने की तैयारी की जाएगी.

Share This Article