सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अभी ही देश से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया गया है। इसी बीच झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अगले छह से आठ सप्ताह के अंदर आ सकती है। ऐसा विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेतावनी दी है कि हमें कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर लिखा है कि साथियों, आज भले अपने राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे देश में सबसे कम है, पर खतरा अभी टला नहीं है।
राज्य सरकार ने तीसरे लहर से लड़ाई के लिए तैयारियां पुख्ता कर ली है पर आप सब के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होगा। लॉकडाउन में भले ही छूट दी गई है पर आप कोरोना के गाइडलाइन का पालन पूरी सख्ती एवं मुस्तैदी से खुद भी करें और दूसरों को भी समझाएं। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार हम तेजी से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर भी कार्य कर रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अतः आप इसे पूरी तरह से निश्चिंत हो कर लगाएं।
Comments are closed.