बिहार : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से पांच दिनों तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

City Post Live - Desk

बिहार : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से पांच दिनों तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

सिटी पोस्ट लाइव : कुछ दिनों से बिहार में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का पानी उफान पर है. जगह-जगह सड़क यातायात से लेकर रेल यातायात तक बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ है. ऐसे में अब रेलवे ने बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहिबपुर कमाल और लखमिनिया स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर बाढ़ का पानी आने से और रेल पटरी धंसने के डर से, इस रेलखंड पर पांच जोड़ी सवारी गाडिय़ां रद्द कर दी गई है.

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस रूट से गुजरने वाली पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दी गयी है. फ़िलहाल के लिए ट्रेनें पांच दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन हालात नहीं सुधरें तो कुछ और दिनों तक बंद किये जाने की सम्भावना है.

  • 63273-76 मोकामा बरौनी मोकामा सवारी गाड़ी
  • 55525-26 बरौनी समस्तीपुर बरौनी सवारी गाड़ी
  • 63201-202 बरौनी समस्तीपुर बरौनी सवारी गाड़ी
  • 63215-16 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी
  • 55223-24 दरभंगा कटिहार दरभंगा सवारी गाड़ी 4 सितंबर से 9 सितंबर तक रद्द रहेगी.
  • इसके साथ ही 55221-22 कटिहार-बरौनी कटिहार सवारी गाड़ी बरौनी व खगडिय़ा के बीच
  • 55537-38 कटिहार समस्तीपुर कटिहार खगडिय़ा और समस्तीपुर के बीच
  • 55539-40 कटिहार-हाजीपुर कटिहार सवारी गाड़ी को बरौनी और कटिहार के बीच रद्द कर दिया गया है.
Share This Article