City Post Live
NEWS 24x7

बिहार जाने के लिए दिल्ली से 3 दिन हर रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगना शुरू हो गया है.महाराष्ट्र के बाद अब  दिल्ली में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू हो गया है.ऐसे में प्रवासी मजदूर और श्रमिक पलायन करने लगे हैं. रेलवे ने बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत किया है.उत्तर रेलवे की ओर से बिहार के लिए 21, 22 और 23 अप्रैल को कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार रेल टर्मिनल से संचालित होंगी जोकि दरभंगा, गया और सीतामढी आदि के लिए चलेंगी.

सभी ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. यात्री इन ट्रेनों में तुरंत आरक्षण कर अपनी टिकट रिजर्व करा सकते हैं. बिना रिजर्वेशन के यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही रेल यात्रियों को कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों को का सख्ती से अनुपालन करना भी अनिवार्य होगा.उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली से दरभंगा के लिए 21 अप्रैल, आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी के लिए 22 अप्रैल और नई दिल्ली से गया के लिए समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी.

04484 दिल्ली- दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 21अप्रैैल को दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी.

04486 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर 24 अप्रैल को तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.मार्ग में यह ट्रेन पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. एवं मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी.

04488 नई दिल्ली-गया ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे गया पहुंचेगी.मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयाग राज, विन्ध्याचल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., भाभूआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेयरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज तथा गुरारू स्टेशनों पर रूकेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.