City Post Live
NEWS 24x7

सोमवार को PM से मिलेंगे बिहार के ये 11 नेता, जातीय जनगणना पर होगी बात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातीय जनगणना की मांग लगातार की जा रही है. वहीं, इस मामले में विपक्ष और जदयू ने हामी भर दी है. लेकिन, भाजपा ने अब तक इसमें अपनी सहमती नहीं जताई थी. जिसके लेकर अब बिहार के नेता सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के अन्य 11 नेता मुलाकात करेंगे और जातीय जनगणना को लेकर बातचीत की जाएगी.

खबर की माने तो, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जदयू से वह स्वयं होंगे. राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस से विधायक अजित शर्मा के अलावे भाकपा माले से महबूब आलम एआईएमआईएम से  अख्तरुल इमाम, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी से मुकेश सहनी, सूर्यकांत पासवान, जनक राम और अजय कुमार समेत 11 नेता मिलेंगे.

बता दें कि, जातीय जनगणना का मुद्दा काफी गहराया हुआ है. जदयू एनडीए का हिस्सा है. जदयू के जातीय जनगणना का समर्थन किया है लेकिन, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से अब तक इसे सहमती नहीं मिल पायी है. सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में एक पत्र लिखा था और उनसे समय मांगा था. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि, जातिय जनगणना की मांग सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की भी है.

साथ ही कहा कि, जातीय जनगणना जरूरी है और इसके होने से पिछड़े तबकों का पता लगेगा और उनके लिए योजनाएं बनाई जा सकेंगी. बता दें कि, बिहार विधानसभा से दो बार जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. जिसके बाद बिहार में विपक्ष के नेता और जदयू के नेता लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. भाजपा की सम्मति नहीं होने से यह अब तक अटका हुआ था. वहीं, अब इसे लेकर सीएम नीतीश समेत 11 नेता पीएम नरेन्द्र मोदी से सोमवार को मुलाकात करेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.