City Post Live
NEWS 24x7

BJP-JDU के बीच अब कभी नहीं होगा गठजोड़?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या फिर से बीजेपी के साथ जायेगें.बिहार के राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर लगातार अटकलें लगाईं जा रही थी.इस बीच बीजेपी की कार्य समिति  ने अब नीतीश कुमार को साथ नहीं लेने का फैसला सूना दिया.फिर क्या था नीतीश कुमर्र भी भड़क गये.उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि मर जायेगें लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जायेगें.

सवाल ये उठता है कि क्या वाकई बिहार में अब बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन कभी नहीं होगा.क्या वाकई नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ नहीं जायेगें.राजनीतिक पंडितों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है.समय और परिस्थिति के अनुसार आगे कुछ भी  हो सकता है.फिर बीजेपी और नीतीश कुमार ने ऐसा बयान  क्यों दिया?राजनीतिक पंडितों के अनुसार बीजेपी RJD को ये मेसेज देना चाहती है कि उसके साथ आने का नीतीश कुमार का रास्ता बंद हो चूका है.इससे नीतीश कुमार पर RJD का दबाव बढ़ जाएगा.

मर जायेगें  लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. इस पर राजनीतिक बयानबाजी फिर एक बार तेज हो गई है. बीजेपी के नेता जहां नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे है वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बचाव किया है और सफाई भी दी है. हालांकि, पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि राजनीति अलग चीज है और कहीं कभी कुछ भी हो सकता है.

जाप प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार से भूल हुई होगी. पहली बार जब वो बीजेपी में गए थे तो स्वाभाविक था, लेकिन दूसरी बार जाना मजबूरी थी. परन्तु मुझे ऐसा लगता है कि जिस उम्र में वो हैं और 20 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, तो अब उनसे इस तरह की भूल नहीं होगी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.